रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद के नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर में आयोजित पाँच दिवसीय एकल अभियान आचार्य वर्ग का बुधवार को गरिमामयी समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समापन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में विनोद पवार, कालका प्रसाद, तेज प्रताप, भागीरथ नगर, संजीव उपाध्याय, आशीष मिश्रा, राजेश नामदेव, राम प्रकाश, संदीप तिवारी, राजेंद्र, राजेश, ओम प्रकाश, प्रतीक्षा, राहुल तथा वीर सिंह समेत समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आचार्य बंधु-भगिनियों ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण शिक्षा, संस्कार निर्माण और सामाजिक जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। वक्ताओं ने कहा कि एकल अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और संस्कार पहुँचाने का कार्य कर रहा है, और ऐसे प्रशिक्षण वर्ग कार्यकर्ताओं की क्षमता को और मजबूत करते हैं।
समापन अवसर पर प्रशिक्षक उमाशंकर विश्वकर्मा ने सभी आचार्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित रखने के लिए सभी का समर्पण प्रेरणादायक है। कार्यक्रम वन्दे मातरम् के गगनभेदी उद्घोष के साथ समाप्त हुआ।
0 Comments