ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रक के चोरी हुए दो टायर रिम सहित बरामद किए हैं। यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर शनिवार 07 दिसंबर को टिकरी रोड, मीरापुर क्षेत्र में की गई। पुलिस के अनुसार यह गिरफ्तारी थाना पूरामुफ्ती में दर्ज मुकदमा संख्या 213/2025, धारा 303(2)/324(4) बीएनएस से संबंधित है। बरामदगी होने पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर आगे की विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम में महेश केशरवानी (31 वर्ष), निवासी नयागंज गोहमलवा, पूरामुफ्ती, प्रयागराज। नीरज यादव उर्फ जानी यादव (28 वर्ष), निवासी महमूदपुर मनौरी, थाना पिपरी, कौशाम्बी। राहुल भारतीया (20 वर्ष), निवासी गोहमलवा, पूरामुफ्ती, प्रयागराज। तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, चोरी, धोखाधड़ी और मारपीट से जुड़े मामले शामिल हैं।
इन्हें गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, उप निरीक्षक बृजेश चौरसिया, उप निरीक्षक प्रवीन कटियार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल बालगोविंद और राहुल सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है, जिसके तहत यह महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
0 Comments