रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। शहीद कैप्टन कॉलेज के पास गोदाम की ओर जाने वाले तिराहे पर बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी सवार तिराहे पर रोड पार कर रहा था, तभी पूरामुफ्ती से मूरतगंज की तरफ तेज रफ्तार में जा रही बाइक ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि स्कूटी सवार भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल-112 पीआरवी और थाना संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने व्यवस्थित कर यातायात चालू कराया। ग्रामीणों का कहना है कि तिराहे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments