Ticker

6/recent/ticker-posts

अपराध नियंत्रण पर पुलिस की रहेगी सख़्त नज़र, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने दिए निर्देश...

रिपोर्ट-पुष्पेन्द्र सोनी 

महोबा : जनपद में पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस लाइन सभागार में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, संवेदनशीलता तथा जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देना। इस दौरान एसपी ने जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए स्पष्ट एवं कड़े निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सम्मेलन में एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी, कठोर और निर्णायक कार्यवाही की जाए ताकि अपराध पर अंकुश लग सके तथा आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को जनता से व्यवहार में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश भी दिए। महोबा पुलिस द्वारा आयोजित यह बैठक जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments