रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जिले के चरखारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिवई में बुधवार को बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बकाया से राहत प्रदान करना है। कैंप में पहुंचे ग्रामीणों को बताया गया कि योजना के तहत बकाया मूलधन पर 25% की छूट, ब्याज पर 100% की छूट तथा बिजली चोरी से संबंधित मामलों में 50% की छूट दी जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जनहित में गांव-गांव जाकर ऐसे कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकें। लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार माइक द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र उपभोक्ता लाभ से वंचित न रह जाए।
कैंप के दौरान एसडीओ चरखारी धर्मेंद्र कुमार, जेई खारेला जयवीर सिंह, रिवई से मोहम्मद अहमद बाबू, टीजी राकेश यादव सहित अन्य लाइन स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मौके पर ही बिल संशोधन, छूट का लाभ एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की। ग्रामीणों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे आर्थिक बोझ में बड़ी राहत मिलेगी।
0 Comments