रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद महोबा के चरखारी कस्बे में धने कोहरे एवं रात्रि के अंधेरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए लोकहित संस्थान द्वारा जनहित में रेडियम युक्त संकेतक बैनर लगाए गए हैं। यह बैनर जय सागर तालाब के किनारे स्थित टूटी पुलिया के पास लगाए गए हैं, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को समय रहते सचेत किया जा सके। बताया गया कि चरखारी क्षेत्र में महोबा, मुस्करा, कुलपहाड़ एवं राठ जाने वाली सड़कों पर कई स्थानों पर गड्ढे, सड़क से सटे गहरे पोखर तथा पटरी पर अतिक्रमण आवागमन में गंभीर मुसीबत बने हुए हैं। विशेषकर मंडी तिराहा, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, थाना के सामने से पचराहा की ओर जाने वाली सड़क को पार करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। जय सागर तालाब की लपट तलैया सड़क पर स्थित टूटी पुलिया अत्यंत जानलेवा स्थिति में है।
हैरानी की बात यह है कि अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां कोई चेतावनी संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी हुई है। लोकहित संस्थान के सदस्यों ने धने कोहरे और रात के समय वाहनों के सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए रेडियम युक्त संकेतक बैनर लगाकर लोगों को सतर्क किया है। संस्थान ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द टूटी पुलिया की मरम्मत कराई जाए तथा सभी संवेदनशील स्थानों पर स्थायी चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
0 Comments