Ticker

6/recent/ticker-posts

धरम जी का लोनावला फ़ार्म हाउस, जहां 100 एकड़ में बसा है हरा-भरा मिनी गांव...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

मुम्बई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का लोनावला स्थित विशाल फ़ार्म हाउस हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है। साल 1985 में बेहद कम कीमत पर खरीदी गई ये ज़मीन आज हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण की मिसाल मानी जाती है। करीब 100 एकड़ में फैला यह फ़ार्म हाउस चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां हर तरफ़ हरियाली और पेड़-पौधों की बहार देखने को मिलती है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र का कहना है कि दूर-दूर तक दिखने वाली पहाड़ियां और आसपास की सारी ज़मीन उनकी ही है। उस दौर में इस इलाके की जमीन बेहद सस्ती थी, इसलिए धर्मेंद्र ने बिना देर किए यह पूरी ज़मीन खरीद ली। सन 2004 में धर्मेंद्र मुंबई का अपना मशहूर जुहू वाला बंगला छोड़कर स्थायी रूप से लोनावला के फ़ार्म हाउस में रहने लगे। खेती-बाड़ी के बेहद शौकीन धर्मेंद्र यहां ट्रैक्टर चलाने से लेकर सब्ज़ियां उगाने तक हर काम खुद करते थे। सोशल मीडिया आने के बाद वे अक्सर अपने फ़ार्म हाउस के वीडियो शेयर करते रहते थे। खासकर 2020 के लॉकडाउन के दौरान उनके खेती करते वीडियो खूब वायरल हुए थे, जिनमें वे पूरी तरह फिट और खुश नजर आते थे।

जुहू से लोनावला शिफ्ट हुए थे धर्मेंद्र, लकड़ी का चूल्हा और सादगी की मिसाल...

धर्मेंद्र ने अपने फ़ार्महाउस पर एक तरह से छोटा सा गांव बसा लिया था, जहां खेती में मदद करने वाला स्टाफ भी रहता था। यहां गाय, बकरियां और अन्य जानवर भी थे, जिनकी देखभाल वे खुद करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने मिट्टी के बर्तनों का भी एक कोना बना रखा था ताकि उन्हें अपने गांव के दिनों की यादें फिर से महसूस हो सकें। एक बार उनके एक फैन ने उन्हें लकड़ी का पारंपरिक चूल्हा गिफ्ट किया था। धर्मेंद्र इस चूल्हे को देखकर इतने खुश हुए कि उसी दिन इसी पर खाना और चाय बनवाई और वीडियो साझा कर बताया कि चूल्हे पर बना खाना कितना स्वादिष्ट होता है। वे अक्सर कहते थे कि “चूल्हे पर पका खाना हमेशा ज्यादा बढ़िया होता है।”

धर्मेंद्र कहते थे किसान का बेटा होने पर मुझे गर्व होता है...

धर्मेंद्र खुद को हमेशा किसान का बेटा कहकर गर्व महसूस करते थे। एक बार तो वे अपने फ़ार्महाउस में खेतों में काम कर रहे थे और सीधे उसी कपड़ों में दिलीप कुमार से मिलने पहुंच गए। धर्मेंद्र ने वहां कहा कल मैं आपको फूलगोभी भिजवाता हूं। दिलीप कुमार ने मुस्कुराकर कहा मुझे लग ही रहा था कि ये खेत से आए हैं। धर्मेंद्र का यह फ़ार्म हाउस सिर्फ एक आलीशान संपत्ति नहीं, बल्कि उनकी सादगी, मिट्टी से जुड़ाव और प्राकृतिक जीवन के प्रति प्रेम का जीता-जागता सबूत है।

Post a Comment

0 Comments