रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक मोइनुद्दीनपुर मजरा ग्राम दुधारा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की दोपहर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सचिन सरोज (28 वर्ष) पुत्र लल्लू सरोज, निवासी ग्राम रामापुर, थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। बताया गया कि सचिन की शादी पिछले माह नवंबर में ही हुई थी। परिजनों के अनुसार मृतक की बहन की ससुराल महगांव निवासी सुनील पुत्र रामकुमार के यहां है।
सचिन करीब 10 वर्ष पूर्व अपनी बहन के यहां रहकर महगांव इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। बाद में वह अपने पैतृक गांव लौटकर काम-धंधा करने लगा था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments