रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद के चरखारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिवई में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड (28 दिसंबर 2025) के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर चरखारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ब्रजभूषण राजपूत (उर्फ गुड्डू भैया) ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से पहुँचाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गाँव, गरीब, किसान और युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। क्ष
उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी लेकर उनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। बैठक के बाद विधायक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गाँव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
0 Comments