Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर विधायक मंझनपुर ने व्यक्त किया शोक, माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रह चुके बाबू कल्याण सिंह के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है, प्रदेश में जगह-जगह पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि मंझनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बाबू कल्याण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने भी दो मिनट का मौन धारण किया, शोक सभा को आयोजित करते हुए मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और कहा कि बाबू कल्याण सिंह का देहांत होना लोधी समाज की सबसे बड़ी क्षति हुई है बाबूजी इस समाज के मुख्य नींव थे इस समाज को यह अपूर्ण क्षति कभी पूर्ण नहीं की जा सकती लोधी समाज के वह महापुरुष थे लोधी समाज ने एक महामानव को खो दिया है और यह सभी समाज के लोगों का बराबर सम्मान करते थे और हमेशा उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ा करते थे मंझनपुर विधायक ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक बाबू जी का नाम रहेगा, इनकी छवि हमेशा लोगों के हृदय में बसी रहेगी, वहां पर उपस्थित भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने शोक संवेदना व्यक्त किया, इस मौके पर कमल कुशवाहा दिलीप अग्रहरी श्यामसुंदर केसरवानी अंगद कुशवाहा दयाराम सिंह आचार्य शिव बहादुर अग्रहरी प्रतीक जायसवाल अंकित जायसवाल ग्राम प्रधान पप्पू पासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments