रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विद्युत विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते रोज कहीं न कहीं कोई विद्युत उपकरणों में हादसा होता ही रहता है, जिसका खामियाजा भोले-भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है, बता दें कि शुक्रवार की सुबह पैगम्बरपुर विद्युत उप केन्द्र अंतर्गत उजिहनी खालसा गांव के बाहर लगे ट्रांसफर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में विद्युत से लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर भयानक लपटों के साथ जलने लगा, ट्रांसफार्मर से निकल रही आग की लपटें आसमान को छूने लगी, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई, ट्रांसफार्मर में आग लगने से पहले शॉर्ट सर्किट होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय उप केंद्र में दिया था लेकिन विभाग के लापरवाह और उदासीन कर्मचारियों के चलते उसे दुरुस्त नहीं कराया गया था ।
0 Comments