ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में 5 अगस्त 2021 को परम श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित श्री जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया जी के जन्म जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरामुफ्ती चौराहे पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया ।
जिसे वरिष्ठ नेता रमाकांत सिंह पटेल के नेतृत्व में पुरामुफ्ती से चौफटका तक ले जाया गया, रैली जैसे जैसे सल्लाहपुर, बम्हरौली, मुंडेरा, धूमनगंज, सुलेम सराय आदि स्थानों से गुजरी कार्यकर्ताओं की बाढ़ सी आ गई, रैली का नजारा देखते ही नजर आ रहा था रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव जिंदाबाद, श्री जनेश्वर मिश्र जिंदाबाद के नारे लगते रहे, रैली को चौफटका पर जाकर समाप्त किया गया समाप्ती के दौरान नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य नेपाल सिंह पटेल ने बताया कि हमारे मुख्य नेता के आवाहन पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध एक संदेश दिया गया है ।
इसी क्रम में वरिष्ठ नेता रमाकांत पटेल ने भी आवाज बुलंद करते हुए बताया कि इन दिनों सरकार लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर रिझाने की कोशिश कर रही है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और है वह भोली भाली गरीब जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर आदमी परेशान और बेहाल है, हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर साइकिल रैली निकालकर उनकी जनविरोधी नीतियों को जगजाहिर करने का काम किया है, इस दौरान दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता अभिमन्यु सिंह पटेल समेत भारी संख्या में समाजवादी मौजूद रहे ।
0 Comments