Ticker

6/recent/ticker-posts

जलालपुर गांव को जाने वाली रोड पर बना रेलवे पुल को अर्धनिर्मित छोड़ ठेकेदार ने किया काम बंद, बारिश होते ही बन गया नाला...

रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद में चायल सर्किल के मूरतगंज ब्लाक अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा जलालपुर गांव को जाने वाली रोड पर रेलवे फाटक था जिससें जनता बड़ी आसानी आ जा सकती थी लेकिन अब जब रेलवे के निचे से एक नया पुल बनवा दिया है, ठेकेदार की लापरवाही से कार्य अभी पूर्ण नहीं कराया गया है, जिसके चलते उसमें इतना पानी भर जाता है कि ग्रामीणों का निकला दुभर हो जाता है, बारिश के पानी से पुल में गहरा पानी भर जाता है पुल नाला का रुप ले लेता है, जिसमें ये ग्राम वासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कई बार तो ग्रामवासियों की बाइक उसी पुल में जहा पानी ज्यादा रहता है वही पर बंन्द हो जाती है वह पलट कर घायल हो जाते हैं, राहगीर को उसी पानी में पैदल ही गाड़ी निकालना पड़ता है, यह ठेकेदार की कार्य में देरी और लापरवाही का नतीजा है इस बात से गुस्सायें ग्रामवासियों ने जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकृषित कराया है ।

Post a Comment

0 Comments