रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : थाना चरवा क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में दबंगों का हौसला काफी बुलंद है दबंगों को तो शासन प्रशासन का कोई डर ही नहीं रहा गया है, बीते दिनों रात के अंधेरे में 6 से 7 लोगों डंडा, लोहे की राढ लेकर के एक युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिया था जब युवक बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद मौके से दबंग फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव की है, गांव के उमेश कुमार पुत्र बलू ने अपने घर से भोजन कर के 500 मीटर दूरी पर बाग में जहां पर जानवर को रहने के लिए वह मड़ैया बना करके सोता है, अपने जनवारो की देखभाल करता है, रोज की तरह 6 अगस्त 2021 को शाम उमेश अपने जनवर के पास वही मड़ैया में सो रहा था, लगभग 11 बजे जैसे ही आधी रात का समय हुआ वहीं गांव के धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल, शिवलाल पुत्र बाबू लाल, संतरा देवी, पत्नी, शिवलाल, आकाश, पुत्र शिव लाल, और चार अज्ञात लोग आए, और लाठी, डंडा, लोहे की राढ से लैस से उस पर हमला बोल दिया, उमेश को इस कदर मारा पीटा गया कि उमेश को अधमरा हो गया, जब युवक बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद चीख पुकार सुनकर गांव के लोग जब इक्ट्ठा होने लगे ग्रामीणों के देख दबंग वहां से भाग निकले, जब घर वालों को पता चला तो मौके पर पहुंचे और युवक की हालत देखकर सब हैरान हो गए, तुरन्त 112 पर सूचना दिया गया, चरवा थाना को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक की गंभीर हालत देखकर एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल मंझनपुर भेजवा दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, दूसरे दिन उसकी हालत कुछ सुधरी तो डॉक्टरों ने घर जाने के लिए बोल दिया, फागी आरोप है जब पीड़ित थाना गया तो पुलिस ने उसके पिता को डांट डपट कर प्रार्थना पत्र लिखा लिया, घटना को मामूली कहासुनी में दर्ज कर ठंडा बस्ते में डाल दिया, वहीं पुलिस की इस रवैए से दबंगों के हौसले बुलंद है वह उसके घर पर जाकर दोबारा मारने पीटने की धमकियां दे रहे हैं पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments