Ticker

6/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन, अब मरीजों को मिलता रहेगा ऑक्सीजन...

रिपोर्ट-नरेन्द्र द्विवेदी


कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नजनपद को पहले ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी है, उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि यह तो अभी पहला ऑक्सीजन प्लांट सिराथू सीएचसी को दिया जा रहा है मंझनपुर मुख्यालय सहित अन्य सीएचसी में और भी ऑक्सीजन प्लांट जल्द लगेगा, ताकि अस्पताल आने वाले हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिल सके, केंद्र, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक में हमारी सरकार है किसानों को सीधा खाते में पैसा दिया जा रहा है, हमारी और पुरानी सरकारों में तुलना कीजिए, उस समय भ्रष्टाचार होता था, लेकिन आज भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है डिप्टी सीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, अफसरों को निर्देश दिया कि वह बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से मदद करें, सिराथू सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद वह सीधे मंच पहुंचे, जहां पर विधयाक और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश के लोगों को कोरोना के दौर को भूलना नहीं चाहिए, इतिहास के पन्ने खोले जाएं तो सौ वर्ष के बाद कोई महामारी आती है इस दफा कोरोना जैसी महामारी आई है लेकिन देश के जिम्मेदार वैज्ञानिकों ने वैक्सीन तैयार कर लोगों को बचाने के लिये आगे आए, अब लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए, केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने मिलकर प्रयास किया, इसी का नतीजा है कि सीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगवाया गया है उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बेहतर मेडिकल की सुविधा सीएचसी में मिलेगी, डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरी जन्मभूमि के अंदर जो अस्पताल है, वहाँ से आक्सीजन प्लांट की सुविधा दी जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में एक यूनिट में 5 किलो राशन मिल रहा है यदि मोदी नहीं होते तो घोटाला हो जाता, राशन नहीं मिलता है ।

Post a Comment

0 Comments