Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना के छलछंडी दरोगा की बदजुबानी पहुंची चरम पर, आखिर क्यों मेहरबान है अधिकारी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना में तैनात एक छलछंडी दरोगा की बदजुबानी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, आये दिन थाना में आते जाते पीड़ितों से अपशब्द बोलना, गाली गलौज करके थाना से भगा देना उसकी आदतों में शुमार हो गया है, दरोगा की कार्यशैली के चलते थाना क्षेत्र के लोग आहत हो रहे हैं, संभ्रांत लोगों से बदजुबानी कर अपराधियों से ताल मेल बनाने वाला यह दरोगा थाना क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है, बताया जा रहा है कि दरोगा का ट्रांसफर भी कौशाम्बी जनपद के लिए चल रहा है फिर भी सेटिंग के चलते थाना में अंगद बना हुआ है, आखिर कई शिकायतों के बाद भी इस पर अधिकारी क्यों मेहरबान हैं, कही ना कही इसकी कार्यशैली से पुलिस की छवि समाज में खराब हो रही है, थाना के इस उप निरीक्षक गंगा राम सोनकर का एक और कारनामा टिकरी उपरहार गांव का मजरा सब्दरगंज के रहने वाले एक पीड़ित ने उजागर कर दिया है, 8 अगस्त 2021 को वह थाना में शिकायत लेकर गया था, आरोप है कि शिकायत को सुनने के बजाय उक्त दरोगा जी उस पर भड़क गए, जिसके बाद बदजुबानी करते हुए उसे थाना से भगा दिए, पीड़ित का आरोप है कि वह सूअर पालन का कार्य करता है उसकी एक सूअर बाड़े से निकलकर जंगल की तरफ चली गई थी जिसे गांव के ही कुछ दबंगों ने मार कर बेंच डाला है, इसी मामले की शिकायत लेकर मैं थाना में गया था शिकायती पत्र पढ़ते ही उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर उस पर भड़क गया और कहा यह सूअर जंगली है तुम्हारे हर गंदे को उठाने के लिए केवल पुलिस ही बची है यह कह कर उसे डांटते हुए थाना से भगा दिया, पीड़ित व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर उक्त बेलगाम दरोगा पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

1 Comments