रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा अपमिश्रित शराब बनाने वाले अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्त ताराचंद्र व इंद्रेश को गिरफ्तार कब्जे से02 ड्रम में300लीटर एथेनॉल स्प्रिट,452 बार कोड 85 ढक्कन व 42 खाली देशी शराब की शीशी बरामद की गयी। कौंधियारा।प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराधियो व अबैध शराब के निर्माण व विक्री के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में यसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ला के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष कौंधियारा प्रिंन्स दीक्षित के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम व0उप0 निरीक्षक नवीन कुमार सिंह की टीम ने अपमिश्रित शराब बनाने वाले अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्त ताराचंद्र पुत्र सूर्यबली उम्र 45 वर्ष इंद्रेश पुत्र ताराचंद्र उम्र 19 वर्ष निवासीगण डाही निरौधा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 ड्रम में 300 लीटर ऐथेनॉल स्प्रिट,452 बार कोड, 85 ढक्कन व 42 खाली देशी शराब की शीशी बरामद कर अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।दैनिक आशा प्रहरी व अरुण मित्र समाचार पत्र से अरुण कुमार द्विवेदी व विनोद कुमार पांडेय।
0 Comments