Ticker

6/recent/ticker-posts

सराय अकिल थाना क्षेत्र में बकरी चोरो की सक्रियता के कारण बर्बाद हो रहा बकरी पालक, लगातार हो रही चोरियां...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी


कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में इन दिनों बकरी चोर सक्रिय है लगातार हो रहे चोरी की घटनाएं सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है गरीब किसान बकरी पालकर अपना भरणपोषण करते है कड़ी मसक्कत के बाद बकरी तैयार करते है ताकि उन्हें बेचकर कुछ पैसो की आमदनी कर सके, मगर चोरो के हौसले के आगे बेचारे बकरी पालक घुटने टेक दिए है पिछले माह नगरपंचायत के ग्राम फ़क़ीरबाद में दो घरो से बकरिया चुराई गई, बीतीरात नगर पंचायत सराय अकिल के पटेरिया निवासी शिव मूरत पुत्र लल्लू के घर के अंदर से चोरो ने 14 बकरियों पर अपना हाथ साफ किया, पीड़ित ने बताया कि लगभग अस्सी हजार की बकरिया थी, जिसे चारपहिया वाहन द्वारा लाद कर लेजाया गया है पीड़ित ने घटना की जानकारी सराय अकिल पुलिस को देदी है, अब देखना है कि बकरी चोर कब पकड़ में आते है ।

Post a Comment

0 Comments