ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्विलांस टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए खोए हुए लोगों के 51 मोबाइल बरामद किया गया है, एक वर्ष के अंतराल में लोगों के मोबाइल गायब हो गए थे जिसमें लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मोबाइल खोने की जानकारी दी गई थी, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने दुर्गा भाभी सभागार में आयोजित खोया पाया कार्यक्रम के अंतर्गत 51 मोबाइल सर्विलांस टीम की मदद से बरामद कर लोगों को हस्तांतरित किया, मोबाइल पाने से 51 लोगों के चेहरे में मुस्कान दौड़ गई, वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जिन लोगों के मोबाइल गिर गए हैं या कहीं बाजार में खो गए हैं या फिर लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है इस प्रकार की घटनाओं में लोग पुलिस में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही के लिए पहुंचे, लोग मोबाइल की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर अपना मोबाइल वापस ले सकते हैं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्विलांस टीम द्वारा एक वर्ष के अंतराल में बड़ा सराहनीय कार्य किया गया है, सर्विलांस के द्वारा 51 लोगों के मोबाइल बरामद किया गया हैं मोबाइल बरामद करने में एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मोबाइलों को बरामद किया है ।
0 Comments