रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में चरखारी विकास खंड सभागार में ग्राम प्रधानों का वाटर टेस्टिंग के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य भक्ति के रुप में जेई जल निगम महेश कुमार दीक्षित लैबटेक्नीशियन, मनीष तिवारी वीएनओपीएस उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशिक्षण दौरान प्रधानो को बताया कि मनुष्य को बिमारियों से बचने के लिए जैसे गेहूं, चावल, दाल, को छान बीन कर प्रयोग करते है उसी प्रकार प्रदूषित पानी पीने से भी विभिन्न प्रकार की बिमारी होती है इस लिए ऐसी बीमारी से बचने के लिये गाँव मे लगे हेण्ड पम्पों का पानी का टेस्टिंग करने के लिए एच 2 एस. टेस्ट बाइल मे हेण्ड पम्प का 20 एमएल पानी भरकर 28 से 30 डिग्री पर 24 से 48 घंटे रखे यदि उस पानी का कलर काला पडता है तो वह पानी पीने योग्य नहीं है ऐसी स्थिति मे एक माचिस बाक्स बिलीचिग पाउडर का घोल बना कर हेण्ड पम्प मे डाले जिससे वह पानी पीने योग्य हो जायेगा, वहीं खण्ड विकास अधिकारी प्रंशात यादव ने कहा कि हेण्ड पम्पों का पानी दूषित तब होता है जब हेण्ड पम्पों के आसपास गड्ढे हो तो वहाँ पानी के भराव होने सै पानी दूषित होता है वही प्रधानो से कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सफाई पर बिशेष ध्यान दे तथा मंदिरों के मैदानों पर चूना डलवाये इस मोके पर सहायक खण्ड अधिकारी कमलेश अनुरागी, ग्राम प्रधान मोजूद रहे ।
0 Comments