Ticker

6/recent/ticker-posts

चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरी गांव में फांसी के फंदे पर झूलता मिला किसान का शव...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन


महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरी कला मठियाई गांव में बीती रात 40 वर्षीय युवक जयराम शर्मा फांसी के फंदे पर मृत लटका मिला, सुबह जब घरवालों ने जयराम को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो हडकंप मच गया,आननफानन में परिजनों ने चरखारी पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी, शव को फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये महोबा भेजा गया है, जयराम के बड़े भाई का कहना है कि,जय राम का विवाद पड़ोसियों से हुआ था और उक्त लोगों ने उसके साथ हाथापाई भी की थी, उसके बाद जयराम घर में आकर लेट गया सुबह जब मैंने देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, इस मामले में एसएचओ चरखारी शशिकुमार पांडे का कहना है कि मामले की जाँच आरंभ कर दी गयी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो सकेगा कि मामला आत्महत्या है या हत्या की गयी है ।

Post a Comment

0 Comments