रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर भूगर्भ जल प्रबंधन के सहायक अभियंता श्री अमित कुमार से स्पष्टीकरण तथा कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने एलएनटी कम्पनी के अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, डीडीओ श्री ए0के0 मौर्या सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments