रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शुक्रवार को डेंगू एवं संचारी रोगो के रोकथाम के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन आ रही रिपोर्ट की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र वाइज कितने मरीज मिल रहे है तथा वहां पर छिड़काव आदि की स्थिति के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी से जानकारी ली, उन्होंनें प्रतिदिन किये गये कार्यों की रिपोर्ट एवं किन क्षेत्रों में कितने घरों से सम्पर्क किया गया, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निरंतर मानीटरिंग के साथ-साथ छिड़काव करने के भी निर्देश दिये गये है निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅक्टर नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments