Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज चौकी का घेराव कर महिलाओं ने किया हंगामा, पुलिस को बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स, मामला दर्ज...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी में गुरुवार की दोपहर अचानक हंगामा खड़ा हो गया, एक पीड़ित महिला को आरोपी पक्ष पुलिस चौकी से घसीट कर पीटने का प्रयास करने लगे, महिला के हो हल्ला मचाने पर पुलिस बीच-बचाव करने लगी, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग दबंगई दिखाते हुए महिला को पुलिस चौकी में गाली गलौज कर उस पर हमला करने का बार-बार प्रयास कर रहे थे, आरोपियों की संख्या अधिक होने से पुलिस कमजोर पड़ने लगी, जिस पर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया, अतिरिक्त फोर्स आने के बाद उपद्रव कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, खबर लिखे जाने तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है ।
जानकारी के मुताबिक मूरतगंज पुलिस चौकी के रसूलपुर बदले गांव में पति की प्रताड़ना के चलते महिला ने पुलिस चौकी को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा था महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को पुलिस चौकी बुलाया लेकिन पुलिस के बुलाने के बाद आरोपी पति सैकड़ो लोगों को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया और पुलिस चौकी में पुलिस की मौजूदगी में भीड़ उपद्रव करने लगी, जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र पताली निवासी रसूलपुर बदले का अपनी पत्नी सरमीला से किसी बात पर बराबर विवाद होता है, पति और पत्नी के आपसी विवाद के चलते दो दिन पहले पति और पत्नी में फिर विवाद हुआ था जिसके चलते पत्नी सरमीला ने मूरतगंज चौकी में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर मूरतगंज पुलिस ने दोनों पक्षो को गुरुवार को चौकी बुलाया, जैसे ही इसकी सूचना ग्राम वासियों को हुई तो वह लड़के के पक्ष से भारी संख्या में पुलिस चौकी का घेराव कर दिया, जिसके बाद सरमीला को अशब्द बोलने लगे कि इसको चौकी से बाहर निकालो और घसीट कर मारो, पुलिस ने बीच बचाव किया तो पुलिस से भी उपद्रवियों ने धक्का मुक्की की, जैसे ही माहौल बिगड़ता देखा तो पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स बुला ली, मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने बिगड़ते माहौल को शांत कराया, साथ ही शांति भंग करने वाले दस लोगों को पकड़ कर थाना ले गई ।

Post a Comment

0 Comments