Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेनों में खानपान की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- सोमराज वर्मा


प्रयागराज : प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग व तलाशी करते हुए अपराधियों को धड़पकड़ा। जिसमें बरामद कुल 270 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर एल्प्राजुलाम व मुकदमे से सम्बन्धित चोरी का एक मोबाइल विवो कम्पनी का टच स्क्रीन कीमती  18000 रु 0 कुल कीमती 22200 रूपये  के अन्तर्गत जीआरपी पुलिस के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा जीआरपी प्रयागराज एवं QRT टीम द्वारा 1 सितंबर को रात्रि 23.30 बजे चेंकिग दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर बने मजार के पास से दो शातिर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। जीआरपी पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग द्वारा चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म मे यात्रियों  के खाने-पीने की वस्तुओ मे नशीला पाउडर मिलाकर सामान आदि चोरी करके अगले स्टेशन पर उतर जाते है । गिरफ्तार हुए अनिल कुमार उर्फ बरसाती पासी व शुभम भरतिया के पास से 270 ग्राम नाजायज़ नशीला पदार्थ व मुकदमे से सम्बंधित एक मोबाइल बरामदगी कर अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments