Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा विकसित पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित टैम्पलेट की प्रगति, जनपद के केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित संशोधित पोर्टल पर जिला पर्यावरण योजना तैयार किये जाने की प्रगति के सम्बंध में, जनपद की झीलों, तालाबों, पोखरों के पुनरोद्धार की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत किये जाने, नगरीय क्षेत्र प्रयागराज व जनपद के अन्य नगर निकायों में ठोस अपशिष्ट के सुरक्षित निस्तारण के स्थिति के सम्बंध में, गोशालाओं/डेरियों को नगरीय सीमा के बाहर विस्थापित किये जाने तथा अन्य विषयों के प्रगति के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा की गयी। उन्होंने बाॅयोमेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त करते हुए निरंतर उसकी जांच करते रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी पौधों की जीओ टैगिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये है। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कराये जा रहे कार्य स्थलों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने श्रमिकों के भुगतान को समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने तालाबों एवं पोखरों की सूची तैयार कराने के साथ-साथ तथा कितने तालाबों का पुनरोद्धार किया गया है, इसकी भी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीएफओ सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments