रिपोर्ट-घनश्याम यादव
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा राष्ट्रीय राजमार्ग बीएसएनएल टावर के पास दुकान पर बाइक सवार दोनों युवक रुक कर पान मसाला लेने लगे, दुकान पर घात लगाए बैठे दारूबाज दबंगों ने दोनों युवकों को लाठी-डंडों लोहे की छड़ से मारना पीटना शुरू कर दिया, मारपीट के दौरान सत्येंद्र कुमार लहूलुहान हो गया साथी को बचाने के चक्कर में संदीप कुमार भी चोटिल हो गया, चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने बीच बचाव किया, तब तक हमलावर मौका पाकर भाग निकले ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र सुरेश चंद्र अपने पड़ोसी साथी संदीप कुमार पुत्र नन्हे लाल के साथ बाइक से मंगलवार को लगभग शाम 7 बजे अमिरतापुर की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भोला चौराहा पर दुकान बंद करवाने के लिए जा रहे थे वार्ड नंबर 8 अमिरतापुर कबीर आश्रम के पास बीएसएनएल टावर के नीचे पिंटू निर्मल पुत्र संतोष निर्मल की पान की दुकान पर रुक कर पान मसाला लेने लगे, जब तक कुछ समझ पाते तब तक दुकान पर पहले से घात लगा कर बैठे दारूबाज दबंग यासीन उर्फ कसाई पुत्र नूरजहां वार्ड नंबर 3 शांति नगर अजुहा थाना सैनी जनपद कौशांबी के इशारा करते ही राजा पंडित वार्ड नंबर 8 अमिरतापुर अजुहा थाना सैनी जनपद कौशांबी तथा दो अज्ञात साथियों ने लाठी-डंडों लोहे की छड़ से मारना पीटना शुरू किया कि तुम लोगों ने हमारे दोस्त यासीन को नाग पंचमी के दिन क्यों गाली गलौज कर मारा पीटा था दबंगों की मारपीट से सत्येंद्र कुमार के बाई आंख के नीचे गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गया, चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया घायल युवक ने मारपीट की जानकारी परिजनों को दिया तब तक हमलावर मौका पाते ही वहां से रफूचक्कर हो गए, घायल युवक ने बीती रात ही अजुहा पुलिस चौकी पहुंच कर नवागत चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह को लिखित शिकायत पत्र दिया, वही नवागत चौकी प्रभारी का कहना है कि शिकायती पत्र के आधार पर मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका था अब देखना यह है कि इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में पुलिस मुकदमा लिखती है या सफेदपोश नेताओं के दबाव में रफा-दफा कर देती है ।
1 Comments
गुड बेहतरीन खबर
ReplyDelete