रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 श्री त्रिनेत्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार बी0पी0एल0 श्रेणी के युवक/युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना एवं बी0पी0एल0 श्रेणी के युवतियों हेतु ‘‘आटा/मसाला चक्की’’ योजनान्तर्गत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित है। अनुसुचित जाति के युवक/युवतियों को रू0 20000.00 (बीस हजार मात्र) जिसमे रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से दी जायेगी। इच्छुक आवेदक दिनंाक 15.10.2021 तक आवेदन हेतु विकास भवन कक्ष संख्या 82 तृतीय तल मे समय अपराह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक अपने आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी की वार्षिक आय रू0 56460.00 और ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय रू0 46080.00 होनी चाहिए), जाति, निवास, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक सम्बन्धित विकास खण्ड में ग्राम विकास अधिकारी (स0क0)/सहायक विकास अधिकारी (स0क0) से सम्पर्क कर भी आवेदन कर सकते है।
1 Comments
Pichade jaati ke leve nahi h kya
ReplyDelete