Ticker

6/recent/ticker-posts

यमुना पुल टोल प्लाजा पर नरेश उत्तम पटेल का हुआ भव्य स्वागत, उन्हें उपहार स्वरूप निषाद समाज की पहचान नाव भेट की गई....

रिपोर्ट-हरिओम केशरवानी


प्रयागराज : जनपद में दिनाँक 5 अक्टूबर 2021 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी के अगुवाई में चल रही किसान नौजवान पटेल यात्रा का स्वागत सपा नेता सागर निषाद सूर्या के नेतत्व में नए यमुना पुल टोल प्लाजा प्रयागराज पर किया गया, उन्हें उपहार स्वरूप निषाद समाज की पहचान एक नाव बोट उन्हें भेंट दिया गया साथ ही लगातार प्रयागराज के नाविक मजदूर बालू खनन नही होने की वजह से भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है, नाविकों की समस्या का निवारण करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष सपा नरेश उत्तम पटेल जी को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें मांग किया है की राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी को इस मामले की पूरी जानकारी पहुंचाई जाए, नाविक मजदूरों की समस्या का निवारण किया जाय, इस दौरान स्वागत करने वालों में महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री महेंद्र निषाद जी, पूर्व प्रधान राम चन्द्र निषाद जी, सपा नेता प्रभात यादव, संतोष निषाद, संतोष यादव, अवधेश कुमार, प्रदुम, कार्तिक, शिवसागर, शनि निषाद, भगत निषाद, शिवबाबू बिंद, सुशील जायशवाल, धीरज, संदीप निषाद, परवीन निषाद, गोलू, सुमित, गुलाब निषाद, रवि निषाद, रामु निषाद समेत सैकड़ों की संख्या में नाविक और निषाद समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments