Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई ने 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ...

रिपोर्ट-  ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नम्बर-3 से शनिवार को मुख्य अतिथि मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई जी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी प्राथमिकताओं में है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न विभागों के द्वारा समन्वय बनाकर कार्य किया जाये, जिससे कि संचारी रोगों के प्रति जनसमुदाय में जनजागरूकता पैदा हो सके, ताकि समस्त नागरिक अपने आस-पास के क्षेत्रों के स्वच्छता पर ध्यान दे सके एवं स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज का विकास हो सके। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों से घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। मा0 विधायक जी के द्वारा वेक्टर जनित रोग फाइलेरिया के मरीजों वैजनाथ कुुशवाहा, सतीश चन्द्र मिश्रा, सुचिता देवी, संगीता बंसल, संगीता पाण्डेय, अनीता सचदेव एवं मीना पाण्डेय को एम0एम0डी0पी0 किट वितरित किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगो को शपथ भी दिलायी गयी। ‘‘ हम शपथ लेते है कि संचारी रोगों से मुक्ति के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। हम अपनी और अपने आस-पास की सुाई का पूरा ध्यान रखेंगे। हर बार शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करेंगे, सदैव हाथ को साबुन से धायेंगे। यदि कोई व्यक्ति हमारी जानकारी में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। अगर किसी को 15 दिनों से अधिक बुखार हो या बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो, तो इसकी जानकारी तुरन्त नजदीकी आशा कार्यकत्री को देंगे। हम सब मिलकर दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगों को हरायेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प0क0 डाॅ0 विमलेन्दु शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments