Ticker

6/recent/ticker-posts

बेलगाम दरोगा के बिगड़े बोल, नाबालिग लड़की को उसके भाई, पिता को जिंदा गाड़ देने और गोली मार देने की दिया धमकी, आडियो वायरल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 कौशाम्बी : जनपद के सैनी थाना में तैनात चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह का नाबालिग बच्चियों को उनके भाई पिता को गाली गलौज और गोली मारने की धमकी देने का वीडियो, आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह पूरा मामला सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुआ चौकी का बताया जा रहा है, वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो अझुआ के वार्ड नंबर 3 शांति नगर का है जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए उमेश उर्फ मदारी निवासी वार्ड नंबर 3 शांति नगर अझुआ ने लिया है ।
आपको बताते चलें की अझुआ कस्बा अंतर्गत वार्ड नंबर 3 शांति नगर का एक वीडियो, आडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो की जिम्मेदारी अझुआ के वार्ड नंबर 3 शांति नगर निवासी उमेश उर्फ मदारी ने लिया है अझुवा चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए उसने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2022 से मेरा लड़का घर से गायब है और मेरे घर से कुछ दूरी पर रहने वाली एक लड़की भी घर से लापता है जिसमें की लोगों से जानकारी मिली की मेरा लड़का और वह लड़की दोनों प्रेम प्रसंग में कहीं बाहर चले गए हैं जिसका संदेह होने पर मैंने आईजीआरएस के माध्यम से थाना सैनी को अवगत कराया की मैं और मेरा परिवार मेरे लड़के संजय के इस कृत्य से बहुत दुखी हैं और मैं अपनी चल अचल संपत्ति से उसे बेदखल करने की कार्यवाही कर रहा हूं, अब संजय से हमारे परिवार का कोई लेना-देना नहीं होगा लेकिन इसके बावजूद भी मैं और मेरे परिवार के सभी लोग दोनों को ढूंढने में जुटे हुए हैं, यदि हम लोगों को वह दोनों मिलते हैं तो हम लोग स्वयं दोनों को पुलिस के हवाले कर देंगे, आरोप है कि इसके बावजूद भी चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह ने कानून की सारे हदें पार करते हुए मेरी लड़कियों के सामने मुझे वह मेरे लड़के को गोली मार देने की धमकी देखकर डराने धमकाने की कोशिश की गई है, जबकि नाबालिक बच्चों को पुलिस द्वारा डराना धमकाना संविधान और माननीय न्यायालय के अनुसार गलत माना जाता है लेकिन चौकी इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बीती रात दिनांक 31 मार्च 2022 को मेरे घर जाकर मेरे गैर मौजूदगी मे मेरी नाबालिक लड़कियों के सामने मुझे और मेरे लड़के को हाजिर करने के लिए गाली गलौज करते हुए धमकी दिया की अगर कल तक दोनों को हाजिर नहीं किया तो पूरे परिवार को जिंदा गाड़ दूंगा, नहीं तो गोली मार दूंगा, चौकी इंचार्ज के इस धमकी से मेरा पूरा परिवार डर गया है, हमें डर है कि चौकी इंचार्ज हमारे पूरे परिवार को कोई फर्जी मुकदमे में फंसाने का खेल कर सकते हैं ।

फिलहाल जनपद में बिगड़ैल धरो गांव की कोई यह पहली करतूत नहीं है पूर्व में भी विजेंद्र सिंह एक दलित युवती की बुरी तरह से पिटाई कर चुके हैं अब पीड़ित की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस के उच्चाधिकारियों की जांच में सामने आएगा, चौकी इंचार्ज का दलितों पर अत्याचार करना कोई नई बात नहीं इसके पहले भी एक गर्भवती महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था की उसके पति को फर्जी दारू बनाने के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की कार्यवाही की थी, जिसके बाद विरोध करने पर गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगा था, चौकी इंचार्ज के ऐसे कारनामों को आखिर आला अधिकारियों क्यों नजरअंदाज कर देते है आखिर कब ऐसे बेलगाम पुलिसकर्मियों को पुलिसिंग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, कब इन पर कड़ी कार्यवाही होगी, जिससे कि वह संयम में रहकर पुलिसिंग किया करें ।

Post a Comment

0 Comments