रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर में एक कलयुगी खेल देखने को मिला है जहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे को फावड़े से मारकर मौत के घाट उतार दिया, विरोध करने पर पत्नी को भी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर गांव निवासी छेदीलाल पासी उम्र लगभग 62 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दक्खिनी द्वारा घर से कुछ ही दूरी पर सूअर वाड़ा के पास सो रहे अपने ही बेटे संदीप उम्र लगभग 30 वर्ष को लगभग 3 बजे भोर में सोते समय ही फावड़ा से मारकर हत्या कर दी गई, आरोपी ने पत्नी शकुंतला उम्र लगभग 60 वर्ष को भी सर पर फावड़ा मारकर घायल कर दिया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है घायल पत्नी को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक संदीप की पत्नी अपने मायके में थी उसके दो छोटे बच्चे भी हैं, जैसे ही पति की मौत की खबर पत्नी को मिली वह रोते बिलखते मौके पर पहुंची, वहीं परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments