रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में जीटी रोड किनारे गैस पाइपलाइन परियोजना में कार्य करा रहे ठेकेदार की मनमानी के चलते कई बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं, मंगलवार की शाम तकरीबन 7 बजे के आस पास चरवा थाना क्षेत्र में भैरव भीटी के पास जीटी रोड से जा रहे दंपति की बाइक अचानक गैस पाइपलाइन के गड्ढे में जा गिरी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के भैरव भीटी के पास मंगलवार के दिन एक बाइक सवार दंपत्ति मायाराम और सुषमा देवी निवासी बाबा तारा सैय्यद सरावां जीटी रोड किनारे गैस पाइपलाइन परियोजना में कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है, आस-पास मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि रोड किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं जिसकी मिट्टी आधी से ज्यादा जीटी रोड तक फैली है अंधेरा होने के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं, ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान कोई भी सेफ्टी लेयर या बैरिकेडिंग भी नहीं किया जाता है, कई बार इस बात की शिकायत गैस पाइपलाइन की जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार की गई लेकिन अपने मनमाने रवैया के चलते ठेकेदार द्वारा इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि गैस पाइप लाइन का ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य कराता है और रोड किनारे लगे सैकड़ों पेड़ों को भी नष्ट कर दिया है, रोड किनारे पटरी इंटरलॉकिंग, नालियों को भी ध्वस्त कर चुका है रोड किनारे लगे पीडब्ल्यूडी के बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक देता है, फिलहाल यह मामले अलग है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसी निर्दोष की जान चली गई है वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है साथ ही घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।
1 Comments
₹499/मासिक में अनलिमिटेड इन्टरनेट और किसी भी नेटवर्क में निशुल्क कालिंग । स्पीड 3300जीबी तक 30 एमबीपीएस। बीएसएनएल कौशांबी दे रहा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं।
ReplyDelete