ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मिशन शक्ति को सुचारू रूप से चलाए जाने पर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए दिनांक 3/4/22 को पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा मातपुर गांव मे नारी सशक्तिकरण के विषय में सभी महिलाओं, नारियों को समझाते हुए जागरूक किया गया ।
इस दौरान थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मादपुर गांव में महिलाओं के बीच में जाकर कानून से संबंधित और नारी शक्ति से संबंधित महिलाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया, इस दौरान थाना की महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे, पूरे थाना क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम चलाकर पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों के बीच में वह सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें ।
0 Comments