Ticker

6/recent/ticker-posts

महर्षि कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन, नए छात्रों ने दिखाई दमक...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में महर्षि कॉलेज ऑफ फार्मेसी चित्रवंशम ग्रुप ऑफ कॉलेज में फ्रेशर पार्टी 2025 का भव्य आयोजन गुरुवार को उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय प्रखर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उनके साथ जनरल मैनेजर समर अब्बास तथा प्राचार्य डॉ. मयंक श्रीवास्तव ने समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण मनीष केशरवानी, पूर्णेंद्र गुप्ता, नागेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनुराग सिंह, अन्तिमा शुक्ला, परास सिंह, गुलाम हुसैन नियाज़ी, मनीष चौहान, शशांक यादव एवं साक्षी केशरवानी—उपस्थित रहे। फ्रेशर्स द्वारा प्रस्तुत की गई स्टैंड-अप कॉमेडी (गौरव मिश्रा), गायन (कृष्णा पांडे), नृत्य (स्वाति) तथा फैशन शो (अनुज D. Pharm एवं शुभांशी B. Pharm) ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

अंत में फ्रेशर ऑफ द ईयर के परिणाम घोषित किए गए। B. Pharm वर्ग में शिवम सिंह यादव को Mr. Fresher और स्वाति पांडे को Miss Fresher चुना गया। वहीं D. Pharm वर्ग से गौरव मिश्रा Mr. Fresher तथा अमृता पाल Miss Fresher बनीं। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और नए विद्यार्थियों के कॉलेज जीवन की यादगार शुरुआत का साक्ष्य बन रहा है।

Post a Comment

0 Comments