Ticker

6/recent/ticker-posts

इब्राहीमपुर नौगीरा गांव के समीप खेत मे आग लगने से लगभग दो बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में तहसील चायल अंतर्गत थाना कोखराज के मूरतगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत  इब्राहिमपुर नौगीरा के अदरमदार गांव में सदाशिव पुत्र बासदेव के खेत में सुबह लगभग 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई, जिससे तकरीबन दो बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है, ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग काबू में किया गया जिस तरह से हवा चल रही थी कि लोगों में काफी मायूसी छा गयी थी लेकिन ग्रामीणों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया सूचना के बाद भी अभी तक कोई प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा हैं ।

Post a Comment

0 Comments