Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेज़ी से पूर्णता की ओर, गणना 92.99% प्रपत्रों पर कार्यवाही सम्पन्न...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद महोबा में डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समयानुसार तेजी से आगे बढ़ रहा है। विधानसभा 230-महोबा में 81.96 प्रतिशत तथा 231-चरखारी में 84.13 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पूरे जनपद में अब तक 83.09 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान 9.9 प्रतिशत मतदाता अनट्रेसेबल, मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट पाए गए हैं। अब तक जनपद में कुल 92.99 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। विधानसभा 230-महोबा के 92 तथा 231-चरखारी के 114 यानी कुल 206 बीएलओ अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुके हैं। जनपद में मौजूद कुल 6,86,959 मतदाताओं में से 6,38,799 मतदाताओं के गणना प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किए जा चुके हैं। पुनरीक्षण के दौरान 13,649 मतदाता मृतक, 21,189 अनट्रेसेबल, 29,251 शिफ्टेड तथा 3,543 मतदाता डुप्लीकेट श्रेणी में चिन्हित हुए हैं।

4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक सभी बूथों पर बीएलओ एवं बीएलए की विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें अनुपस्थित, मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियाँ बीएलए को उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, पार्षद, कोटेदार, आशा, सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि सभी मतदाता 11 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य जमा करें।

साथ ही उन्होंने बताया कि मतदाता अपना नाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in, voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से खोज सकते हैं और गणना प्रपत्र ऑनलाइन भी भर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर के फोन नंबर 05281-254918 एवं टोल फ्री 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभा 230-महोबा में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 28 बीएलओ, 3 पर्यवेक्षकों तथा अतिरिक्त पर्यवेक्षक श्री विकास गोयल (नायब तहसीलदार, श्रीनगर) को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments