ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर तहसील अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र के समीप स्थित विदेश गये व्यक्ति की बेशकीमती भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा करके प्लाटिंग शुरू करा दिया है, भूमि की देखरेख कर रहे इरसाद हैदर पुत्र आफताब हैदर ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनके सगे मामा हैदर महमूद, जफर हैदर पुत्र अली अतहर निवासी मंझनपुर अरसे से इंग्लैंड में रहकर कारोबार करते हैं जिनकी पुस्तैनी जमीन गाटा संख्या 182 रकबा 3 बीघा 3 बिसवा ग्राम पाता मंझनपुर में स्थित है, जिसकी देखभाल वह करता है अब उसी जमीन को फर्जी तारिके से अभिलेखीय हेराफेरी कराकर निसार नाम का भूमाफिया जबरन प्लाटिंग शुरू करा दिया है, पीड़ित इरसाद हैदर का आरोप है कि पूरे मामले की शिकायत उसने सभी संबंधित जिम्मेदारों से किया है लेकिन प्लॉटर के सांठगांठ के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, उसने यह भी बताया कि कई बार न्यायालय से उसके पक्ष में आदेश भी जारी हो चुके हैं लेकिन प्लास्टर की लंबी सांठगांठ के चलते कोई भी जिम्मेदार कार्यवाही करने को तैयार नहीं है, अब पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर किया है वहीं हाई कोर्ट में मामले को ले जाने की तैयारी कर रहा है ।
0 Comments