Ticker

6/recent/ticker-posts

समाधान दिवस में आईं 99 शिकायते, सिर्फ 5 का हुआ मौके पर निस्तारण...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जिले में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एक बार फिर औपचारिकता बनकर रह गया। जिले की तीनों तहसीलों—चायल, मंझनपुर और सिराथू में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सिर्फ 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील चायल में जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि आई.जी.आर.एस. व तहसील दिवस की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लम्बित न रहे।

साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आने वाले पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन कराकर लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। आंकड़ों के अनुसार तहसील चायल में 36 शिकायतें आईं, जिनमें से 1 का निस्तारण मौके पर हुआ। तहसील मंझनपुर में 28 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सिराथू में 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। कुल मिलाकर 99 शिकायतों में से मात्र 5 का निस्तारण मौके पर हो सका, जो प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

Post a Comment

0 Comments