रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के चायल ब्लॉक अंतर्गत मनौरी में दशहरा मेला सकुशल संपन्न हुआ। मेले में कुल 18 चौकियों ने शानदार झांकियों और प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। लेकिन बाल कृष्ण कमेटी चौकी ने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। खासकर राधा-कृष्ण नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और चौकी कलाकारों की खूब सराहना की।
लोगों ने कलाकारों को धन उपहार भी भेंट किए। इसी दौरान मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल प्रबंधक मनोज सोनी ने चौकी कमेटी अध्यक्ष कृष्ण सोनकर को शील्ड और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रयागराज मंडल प्रभारी पत्रकार ईश्वर दीन साहू, रोहित पासी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments