Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में जीटी रोड स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की विभिन्न राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की उपलब्धियों से विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (2024-25) आसू यादव, मानसी यादव, वर्षा और रंजना ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। वहीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (2024-25) आसू यादव ने एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतने के साथ ही प्रयागराज मण्डल का 600 मीटर दौड़ में 1 मिनट 42 सेकंड का नया रिकॉर्ड भी बनाया। राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (2025-26) करन दिवाकर ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 सुजीत कुमार, अर्जुन, करन दिवाकर, रंजना, मानसी, वर्षा, आसू, विनीत, सुमित यादव, हर्ष यादव, राज सोनकर, मुस्कान, निधि यादव आदि खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया।

जबकि विद्यालय खेल स्पर्धा (2025-26) सुजीत, आर्यन, नैतिक, करन, अर्जुन, राज सोनकर, सुमित, हर्ष, निधि, वर्षा, रंजना, आसू, मानसी और मुस्कान आदि विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। टीम प्रबंधक प्रिया शर्मा तथा प्रशिक्षक जगदीश कुमार मौर्य (B.P.Ed, M.P.Ed, NIS), राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल इंचार्ज रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला (पूर्व सदस्य, नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार) ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रबंधकों एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि “जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर उपप्रबंधक प्रहस्त शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षिका निर्मला पांडेय, अनुज सिंह, गौरव सिंह, प्रिया शर्मा, अर्पिता, रुपल, माला पटेल, धर्मनारायण यादव एवं पिंकी यादव सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments