रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में 18 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजना की प्रगति, प्रचार-प्रसार तथा जनजागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत आमजनमानस के घरों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बिजली बिलों में उल्लेखनीय कमी आती है। बतादें कि एक किलोवाट संयंत्र की स्थापना पर लगभग 60,000 लागत आती है, जिसमें सरकार द्वारा 45,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार 2 किलोवाट पर 90,000 तथा 3 किलोवाट पर 1,08,000 की सब्सिडी का प्रावधान है। योजना का लाभ वही उपभोक्ता उठा सकेंगे जिनके बिजली बिल में कोई बकाया नहीं है। लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिकाएं, नगर पंचायतों के प्रतिनिधि, विद्युत विभाग के अफसर, इंडियन बैंक, आर्यावर्त बैंक के अधिकारी तथा योजना में पंजीकृत सभी वेण्डर्स उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। यूपी नेडा को तहसील दिवस एवं थाना दिवस में स्टॉल/कैनोपी लगाकर योजना का प्रचार करने को कहा गया। सभी अधिशाषी अधिकारियों को पार्षदों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उद्योग प्रोत्साहन केंद्र को व्यापार मंडल और उद्योग बंधुओं के बीच योजना की जानकारी फैलाने को कहा गया।
स्वयं सहायता समूहों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के माध्यम से योजना का प्रचार सुनिश्चित करने के आदेश उपायुक्त, स्वतः रोजगार को दिए गए। पंचायतराज विभाग को ग्राम प्रधानों और सचिवों के जरिए गांवों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को नेट मीटरिंग की प्रक्रिया तेज करने और बिजली बिलों में त्रुटियाँ जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, महोबा के मोबाइल नंबर 9415609039 तथा कलेक्ट्रेट महोबा स्थित कंट्रोल रूम नंबर 05281-298431 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments