Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज़ रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग के पास बुधवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। मनौरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मोहम्मदपुर निवासी राजू पुत्र स्व. देशराज की बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी कुलदीप और राजेश बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों किसी काम से चायल बाजार गए थे और वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। टक्कर लगते ही राजू सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया और घायल युवक को चायल सीएचसी भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने वाला बाइक सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पिपरी थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments