Ticker

6/recent/ticker-posts

पिपरी थानेदार ने जन्मदिन पर दिखाई मानवता, गरीब महिलाओं को वितरित किए कंबल...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाने के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर मानवीय संवेदनशीलता का अनूठा उदाहरण पेश किया। उन्होंने थाना क्षेत्र की गरीब, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कंबल, चप्पल और जूते भेंट कर उनका हाल-चाल भी पूछा। सामग्री वितरण का कार्यक्रम थाना पिपरी के मिशन शक्ति केंद्र में आयोजित किया गया, जहाँ महिलाओं को सम्मानपूर्वक बैठाकर उन्हें आवश्यक वस्तुएँ दी गईं। इस दौरान मिशन शक्ति कक्ष में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को मिशन शक्ति की योजनाओं, सुरक्षा से संबंधित जागरूकता, महिलाओं के अधिकारों और महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी भी प्रदान की।

इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह की इस सामाजिक पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे कार्य न सिर्फ समाज में संवेदनशीलता बढ़ाते हैं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग व विश्वास को भी मजबूत करते हैं।

Post a Comment

0 Comments