Ticker

6/recent/ticker-posts

खड़े कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोग गंभीर रूप से घायल...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी
 
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित कमासिन हाइवे पर बुधवार देर शाम एक तेज़ रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कार प्रयागराज से अफोई की ओर जा रही थी। हाइवे पर खड़े कंटेनर को चालक देख नहीं पाया और देखते ही देखते ज़ोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस तुरंत पहुँची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से नज़दीकी अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने चारों घायलों की हालत नाज़ुक बताई है और उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाइवे पर खड़े भारी वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है। पुलिस ने कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments