Ticker

6/recent/ticker-posts

देसी शराब के ठेके में हुई चोरी, नकदी समेत सीसीटीवी हार्डडिस्क लेकर चोर हुए फरार...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद के संदीपनघाट थानांतर्गत हुसैनमई गौसपुर गांव में स्थित देशी शराब ठेका को बीती रात चोरों ने निशाना बना लिया। अज्ञात चोरों ने ठेके का ताला तोड़कर गल्ले में रखा लगभग 35,000 रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क तथा एलसीडी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब ठेकेदार श्यामलाल पाल रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे। अंदर का नजारा देख वह दंग रह गए। गल्ला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था, जबकि सीसीटीवी की हार्डडिस्क गायब थी, जिससे स्पष्ट था कि चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए पहले से तैयारी करके आए थे।

श्यामलाल पाल ने तत्काल इसकी सूचना संदीपनघाट थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने टूटा ताला, गल्ला और अन्य बिखरे सामानों का निरीक्षण किया तथा साक्ष्य एकत्र किए। चोरों द्वारा सीसीटीवी की हार्डडिस्क ले जाने के कारण फुटेज उपलब्ध न होने से जांच में चुनौती बढ़ गई है, लेकिन पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार रात में किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर देर रात सुनसान समय में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष संदीपनघाट ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और ठेके से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वहीं कारोबारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments