Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी में SIR फॉर्म जमा करने की समयसीमा 7 दिन बढ़ी, अब 11 दिसंबर तक मिलेगा मौका...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

लखनऊ : जनपद में 30 नवंबर को चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची में सुधार और अपडेट की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता SIR फॉर्म 4 दिसंबर की बजाय 11 दिसंबर 2025 तक जमा कर सकेंगे। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच की समस्या, चल रहे शादी–त्योहारों के सीजन और BLOs की व्यस्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस SIR अभियान का दूसरा चरण 4 नवंबर से जारी है। इसमें 27 अक्टूबर की मतदाता सूची के आधार पर हर मतदाता को प्री-फिल्ड SIR फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। BLO घर-घर जाकर मतदाता की जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं।

अब आगे तक की महत्वपूर्ण तिथियाँ...

SIR फॉर्म जमा करने की नई अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी 16 दिसंबर 2025, दावा-आपत्तियाँ दर्ज करने की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026, अंतिम मतदाता सूची जारी होगी 7 फरवरी 2026 वहीं चुनाव आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते फॉर्म जमा कर अपनी जानकारी अपडेट करवा लें ताकि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments