Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराया, टीम ने जीती बुन्देलखण्ड की हॉकी ट्राफी...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में 19 नवम्बर को 81वें अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिल्ली और लखनऊ के बीच बेहद रोमांच और तनावपूर्ण माहौल में खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1–1 से बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मुकाबले का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ। दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 4–2 से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बताते चलें कि मुकाबले की शुरुआत से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मैच के शुरू होते ही लखनऊ की ओर से मोहम्मद फैज ने शानदार फील्ड गोल दागते हुए टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद खेल में और तेजी आई तथा दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार हमले जारी रखे। दूसरे हाफ के 15वें मिनट में दिल्ली के सागर यादव ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए स्कोर एक-एक कर दिया। अंतिम समय तक दोनों टीमें गोल करने के लिए जूझती रहीं, लेकिन कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी।

पेनाल्टी शूट आउट बना निर्णायक...

निर्धारित समय में बराबरी के बाद मैच रेफरी ने परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से निकालने का निर्णय लिया। दिल्ली के गोलकीपर मोहम्मद कामिल ने शानदार बचाव करते हुए लखनऊ के कई प्रयासों को विफल किया। शूट आउट में दिल्ली ने 4–2 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री ललिता यादव, अर्चना गुड्डू सिंह और एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए।

समापन समारोह में टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष पूर्व फौजी कुलदीप भटनागर, महासचिव सादिक इस्लाम, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा तथा प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। एक सप्ताह तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और खेल भावना का परिचय दिया।

Post a Comment

0 Comments