रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : चरखारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुढ़ा में 75 वर्षीय वृद्ध किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लाल दिमान पुत्र जोरावर लोधी के रूप में हुई है, जो खेत पर बने अपने मकान में अकेले रहते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल दिमान की पत्नी का निधन लगभग पाँच वर्ष पूर्व हो गया था, तभी से वह अपने खेत पर बने मकान में अकेले जीवन यापन कर रहे थे। उनके दो बेटे हरनारायण और भागवली बारी-बारी से प्रतिमाह एक-एक महीने अपने पिता को प्रतिदिन एक बार भोजन देने आते थे। वर्तमान माह में बड़े बेटे हरनारायण की जिम्मेदारी थी। शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे जब हरनारायण भोजन लेकर खेत स्थित मकान पहुँचा और पिता को आवाज दी, तो कोई उत्तर नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर जब वह मकान के भीतर गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गया। लाल दिमान का शव जमीन पर पड़ा था, गले में तौलिया का फंदा बंधा हुआ था और सिर कुचला हुआ था, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई।
घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई।
सूचना मिलते ही चरखारी कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह महोबा भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक लाल दिमान के पास कुल लगभग 60 बीघा कृषि भूमि थी। जब उनके बेटे छोटे थे, तब उन्होंने दोनों बेटों के नाम 10-10 बीघा जमीन कर दी थी।
करीब पाँच वर्ष पूर्व उन्होंने 19 बीघा भूमि बेचकर उसकी रकम का समान रूप से बंटवारा कर दिया था। वर्तमान समय में मृतक के पास लगभग 20 बीघा कृषि भूमि शेष थी। पुलिस जमीन संबंधी विवाद सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में भय और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।
0 Comments