Ticker

6/recent/ticker-posts

गौकशी के 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचे बरामद...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस ने गौकशी के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो आरोपियों तुफैल अहमद और मुन्ना के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे आरोपी नयाब को पुलिस टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे करारी थाना क्षेत्र के हिशामपुर नहर पुलिया के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौकशी में शामिल आरोपी इलाके में मौजूद हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिसके दौरान आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में गौकशी की सूचना मिलने के बाद रविवार दोपहर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए थे। पुलिस की कार्यवाही के बाद तीनों आरोपी हिरासत में हैं।

Post a Comment

0 Comments